📚 Categories

No Such Category Found

×
माँ
माँ

माँ (ईश्वर पेटलीकर)


लेखक परिचय :-


> ईश्वर पेटलीकर गुजराती के लोकप्रिय कथाकार हैं।
>'खून की सगाई' इनकी प्रसिद्ध कहानी है और 'काला पानी' इनका लोकप्रिय उपन्यास है।
> यह कहानी गोपालदास नागर द्वारा संपादित एवं अनूदित कहानी संग्रह 'माँ' से साभार संकलित है।


प्रश्न उत्तर :-

1.मंगु के प्रति माँ और परिवार के अन्य सदस्यों के व्यवहार में जो फर्क है उसे अपने शब्दों में लिखें ।
उत्तर :- मंगु के प्रति माँ और परिवार के अन्य सदस्यों के व्यवहार में जमीन आसमान का फर्क है। जहाँ माँ मंगु के लिए सब कुछ करती है वहीं परिवार के अन्य सदस्य उसे बोझ स्वरूप मानते है।


2. मंगु को उसकी माँ अस्पताल में क्यों नहीं भर्ती करवाना चाहती थी ?
उत्तर :- मंगु की माँ मंगु को बहुत प्यार करती थी। उसे वह अपने से अलग नहीं करना चाहती थी। मंगु की माँ को लगता है कि अस्पताल में भर्ती करा देने से उसका बोझ हल्का हो जाएगा। साथ ही साथ उसकी ममता को भी चोट पहुँचेगी । उसे अस्पताल के विधि-व्यवस्था पर भी शक होता है। उसकी नजर में अस्पताल वाले मंगु की सेवा अच्छी तरह से नहीं कर सकते है। इसलिए मंगु को उसकी माँ अस्पताल में भर्ती कराना नहीं चाहती थी।